Bihar: उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल मिलना हुआ शुरू,उपभोक्ताओं ने सरकार का किया धन्यवाद

औरंगाबाद:  मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रति माह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना का लाभ दिखने लगा है. प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल औरंगाबाद के क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों एवं शहरों में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर मिलने के कारण जिन उपभोक्ताओं के घरेलू परिसर का ऊर्जा खपत 125 यूनिट तक है को जीरो रुपए का बिजली बिल निर्गत किया जा रहा है.

उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना की पूर्ण जानकारी मुहैया कराने के मद्देनजर मीटर रीडर एवं बिजली कर्मियों के द्वारा विपत्र निर्गत करने के कार्य के दौरान बिजली बिल के साथ मुख्यमंत्री बिहार सरकार का संदेश एवं 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से संबंधित हैंड बिल का भी वितरण किया जा रहा है।उपभोक्ताओं को मिल रहे इस लाभ को लेकर उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कई उपभोक्ताओं ने इसे मध्यम एवं निम्न वर्गीय परिवारों के लिए राज्य सरकार का अति महत्वपूर्ण सौगात बताया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता औरंगाबाद अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. यह लाभ सभी घरेलू स्मार्ट मीटर उपभोक्ता एवं पोस्टपेड मीटर उपभोक्ता को समान रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार के निबंधन या आवेदन की आवश्यकता नहीं है. उक्त लाभ माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर माह अगस्त में निर्गत होने वाले बिजली बिल में स्पष्ट रूप से दिखेगा.

Advertisements