मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को मोतीझील स्थित एक मॉल में उस समय हंगामा मच गया जब प्रेमी जोड़े पर वाशरूम के अंदर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा.घटना सदर थाना के शेरपुर इलाके की है,मामला बढ़ने पर मॉल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई.
आरोपित युवक अघोरिया बाजार-रामदयालु रोड स्थित एक मॉल में काम करता है, जबकि उसकी प्रेमिका 12वीं कक्षा की छात्रा है. जानकारी के अनुसार, दोनों किताबें खरीदने के बाद मोतीझील मार्केट से मॉल घूमने पहुंचे थे. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि प्रेमिका को अचानक पेट दर्द हुआ, जिसके कारण वह वाशरूम गई थी. दर्द बढ़ने पर वह भी उसकी मदद के लिए अंदर गया. इसी दौरान मॉल कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुला लिया.
युवक का कहना है कि यह पूरी तरह गलतफहमी है और उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है.उसने यह भी बताया कि वह और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को आठ सालों से जानते हैं और उनके घरों की दूरी भी मात्र आधा किलोमीटर है.दूसरी ओर, मॉल के कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों वाशरूम में अनुचित हरकत कर रहे थे और जब उन्हें रोका गया तो युवक उनसे उलझ पड़ा। कर्मचारियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दोनों के परिवारजनों को थाने बुलाया गया और समझाया गया कि भविष्य में इस तरह की गलती न हो. इसके बाद प्रेमी जोड़े को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच जारी रखने की बात कही है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है ताकि किसी तरह का तनाव न बढ़े.