बिहार: घर निर्माण को लेकर दबंग पड़ोसियों पर दंपती से मारपीट और छेड़खानी का आरोप

नवगछिया (भागलपुर): झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद वार्ड संख्या- 2 निवासी प्रियंका देवी पति चंद्रशेखर यादव ने रविवार को झंडापुर थाना में आवेदन देकर दबंग पड़ोसियों के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज कराई है. पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि अपने पैतृक जमीन पर घर बना रहे थे.

तभी पड़ोस के उमेश यादव पिता स्व शनिचर यादव, किरण देवी पति उमेश यादव, जयजय यादव, सौरव यादव दोनो के पिता उमेश यादव और विलाश यादव पिता स्व शनिचर यादव ने एकमत होकर लाठी डंडा और लोहे के रॉड से लैस होकर अचानक घर पर आ गया व गाली गलौज करते हुए मेरे पति से कहा कि तुमको अब घर नही बनाने देंगे, यह जमीन मेरा है.इतना कहते ही मेरे पति को पकड़कर पटक दिया और सबों ने लाठी, रॉड से पीटना शुरू कर दिया.

हल्ला सुनकर जब मैं पति को बचाने गई तो अभियुक्तों ने मुझे भी जमीन पर गिराकर लाठी से मारना शुरू कर दिया.आरोप है कि अभियुक्तों ने पीड़िता के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया.वही ग्रामीणों के पहुंचने के बाद सभी वहां से भाग गए. जिसके बाद पीड़िता पंचायत के सरपंच के यहां शिकायत लेकर गई, जहां सरपंच के सामने दबंगों ने पुनः पीड़िता एवं उसके पति को गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया. जिसके बाद पीड़िता आवेदन लेकर प्रशासन के शरण में न्याय की गुहार लगाने पहुंची। झंडापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा, आवेंदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत अभियुक्तों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement