बिहार: समस्तीपुर में दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत, पत्नी ICU में भर्ती; दामाद पर हत्या का आरोप

समस्तीपुर: गुरुवार रात समस्तीपुर जिले के सुरहा गांव में एक दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में 45 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संजू देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के ICU में भर्ती कराया गया है.

घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब दोनों काफी देर तक नहीं जगे। उनकी बेटी निशा ने बताया कि उनके मुंह पर कंबल ढंका हुआ था. जब कंबल हटाया गया तो देखा गया कि दोनों खून से लथपथ पड़े हैं। पिता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि मां की सांसें चल रही थीं. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल संजू देवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गयमृतक की बेटी निशा ने आरोप लगाया है कि इस वारदात के पीछे उसके बहनोई अमरेश कुमार का हाथ हो सकता है. उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी वर्ष 2011 में हुई थी और शादी के बाद से ही अमरेश उसके साथ मारपीट करता रहा है. बुधवार को भी बहन ने फोन कर बताया था कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इसके बाद पिता गंगा प्रसाद कौड़ा गांव गए और बड़ी बहन को ससुराल से लेकर घर आ गए.

गुरुवार रात माता-पिता दलान में सोए हुए थे और रात में ही उन पर हमला कर दिया गया. निशा ने बताया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अमरेश कुमार देखने तक नहीं आया, जबकि उसका घर महज चार किलोमीटर की दूरी पर है. वह अक्सर नशे में रहता है। ऐसे में शक और गहरा हो गया है कि वारदात उसी ने की होगी.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement