मधुबनी :मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड स्थित बाबा हार्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रविवार को एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध जाकर विवाह रचाया. जानकारी के अनुसार, यह जोड़ा सहरसा जिले का रहने वाला है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिजनों द्वारा संबंध को स्वीकार नहीं किए जाने के कारण उन्होंने मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया.
मंदिर के पुजारी लाल गिरी ने परंपरागत हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया. विवाह के अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया और वर-वधू पर पुष्पवर्षा की गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और मंदिर में मौजूद लोग गवाह बने। विवाह संपन्न होते ही पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई.ग्रामीणों ने जोड़े के साहस की सराहना की और कहा कि इससे युवाओं को अपने जीवनसाथी चुनने की स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलेगा. सहरसा से आए कुछ रिश्तेदारों ने भी इस पहल को सकारात्मक बताया.
नवविवाहित दंपत्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह फैसला पूरी तरह से अपनी इच्छा से लिया है. उनका कहना है कि वे एक-दूसरे के साथ सम्मान और प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे जोड़ों का समर्थन किया जाए जो अपनी सहमति से विवाह करते हैं.यह विवाह जहां एक ओर साहस का प्रतीक बना है, वहीं समाज में नए विचार और स्वतंत्र निर्णय की ओर भी एक संकेत देता है.