औरंगाबाद: मामूली विवाद में हत्या के एक आरोपी को मुफ्फसिल थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के राज बिगहा निवासी संतोष चौधरी के रूप में की गई हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार की रात घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें राज बिगहा निवासी मिस्री चौधरी को चचेरे भाई – भतीजे ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मिस्री चौधरी की मौत हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। कांड की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं अन्य सशस्त्र बलों द्वारा घटना के छह घंटे के अंदर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया हैं.
प्रेस-वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मामूली विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति के अपने ही चचेरे भाई और भतीजे ने मारपीट कार ज़ख्मी कर दिया जिसमें वे जख्मी हो गए और इलाज के दौरान मौत हो गईं। इसके बाद मृतक के बेटे के फर्द बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई की गई जिसमें एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया हैं। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैंने आपसी विवाद व रंजिश में अपने अन्य भाईयों एवं परिवारजनों के साथ मिलकर लाठी एवं डंडा से मिश्री चौधरी का सिर पीट-पीट कर फोड़ दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार काफी गरीब हैं, वह किसी तरह मछली का व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.