Bihar: समस्तीपुर में शराब के नशे में हंगामा करना युवक को पड़ा महंगा, खबर में जानिए पूरा मामला

 Samastipur: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर चौक पर आज शाम एक युवक द्वारा शराब के नशे में हो हंगामा करना पड़ा महंगा, बताया गया हैं कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक।  वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त नशेड़ी युवक को किया हैं गिरफ्तार.उक्त गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया है कि आज कुंदन कुमार नामक युवक  विशनपुर चौक पर शराब के नशे में जमकर हो हंगामा कर रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची समस्तीपुर पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई है.

वहीं मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया है कि शराब के नशे में धुत युवक कुंदन हंगामा कर रहे थे जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया गया जहां अल्कोहलिक होने की पुष्टि हुई, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements