जहानाबाद में चल रहा था Sex Racket, छापेमारी में पुलिस के उड़े होश, हिरासत में 15 युवक-युवतियां

जहानाबाद शहर के व्यस्ततम इलाके से बुधवार को सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक होटल से 8 युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन इलाके के मधुबन होटल का है. जहां होटल के अलग अलग कमरे में सभी युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति पकड़े गए हैं. वहीं, इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान होटल के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ को तितर बितर करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

Advertisement

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल, बिहार के जहानाबाद में चल रहे सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना जिला प्रशासन को मिली मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने मधुबन होटल और अतिथि रेस्ट हाउस में हमेशा लड़का-लड़की आते रहते हैं. यहां देह व्यापार का धंधा होता है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी को इस तरह गुप्त रखा गया था कि होटल के अंदर कमरे में मौजूद युवक-युवतियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि इस दौरान होटल संचालक और उसके स्टाफ मौके से फरार हो गए.

मामले में एसडीओ का आया बयान

बता दें, पुलिस ने कुछ दिन पूर्व भी इस होटल में दस्तक दी थी और संचालक को हिरासत में लिया था, लेकिन सेक्स रैकेट का धंधा बंद होने की बजाए और तेजी से चलने लगा. बुधवार को जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. एसडीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस ने एक साथ धावा बोलकर सेक्स रैकेट में शामिल 15 लोगों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है. जिसमें 8 लड़के और 7 लड़कियां शामिल हैं. इससे पूर्व भी कोर्ट एरिया के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था.

इस मामले को लेकर एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पकड़े गए युवतियां अपने मर्जी से गए थे या फिर जबरन दे व्यापार कराया जा रहा था. होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामदगी की गई है. फिलहाल दोनों होटल को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements