भोजपुर : भोजपुर जिले की चौरी थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई संभावित आपराधिक वारदात को अंजाम दिए जाने से पहले की गई.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चौरी गांव निवासी अनिल पासवान के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि अनिल पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें थाना कांड संख्या 28/11 और 56/11 प्रमुख हैं.
अनिल पासवान घुरहु पासवान का पुत्र है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रह चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि संभावित वारदात को समय रहते टाल दिया गया. पुलिस का कहना है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.