बिहार: शादी समारोह में दोस्त बनकर आए बदमाश, युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से कर दी हत्या…

बिहार के सीवान जिला में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की अपराधियों ने चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के अगुआ गांव की है. जहां युवक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि गोपालगंज का युवक अरुआ में शादी समारोह में शामिल होने आया था. मृतक गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर निवासी जगमोहन दुबे का पुत्र कुंदन कुमार था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस टीम और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

दोस्त बनकर आए थे अपराधी

भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि, शादी समारोह में शामिल होने युवक आया था. इस दौरान दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने कुंदन का दोस्त होने की बात कहकर उसे बुलवाया. फिर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जो भी आरोपित होंगे उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements