Vayam Bharat

Bihar: सुपौल में घर में घुस कर अपराधियों ने महिला पर चलाई ताबड़तोड़ गोली…

सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत गौनहा पंचायत के पुरनदाहा वार्ड नंबर 13 में बुधवार की रात पप्पू सरदार के घर में घुसकर दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने उनकी पत्नी प्रमिला देवी पर गोली चलाई जो उन्हें नहीं लगकर उनकी छह माह की बेटी शिवांगी के बाएं हाथ में लगी. गोली लगने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. बारूद का छींटा पड़ने से प्रमिला देवी भी जख्मी हो गई है.

Advertisement

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने गुरुवार की अल सुबह दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. जख्मी मां और बेटी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में प्रमिला देवी ने कहा कि बुधवार की रात 12 बजे मोबाइल से पति से बात कर रहे थे और उनकी बेटी बगल में सो रही थी. उसी समय दरवाजा खटखटाने की आवाज आई. पूछने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दो की संख्या में नकाबपोश अपराधी कमरे के दरवाजे की रस्सी काटकर घर के अंदर घुस गए फिर जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर गोली चला दी. गाेली मुझे नहीं लगकर मेरी बेटी शिवांगी के बायें हाथ में लगी. बारूद के छींटे मेरी आंख और चेहरे पर पड़े हैं. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत की गई है.

आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की छानबीन की जा रही है.

Advertisements