Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से अपराधियों ने लूटे 1.54 लाख रुपये…

 

सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित शिवनी घाट से पूरब बेखौफ अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक से एक 1.54 लाख रुपये लूट लिया. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी संचालक को घेरकर आग्नेयास्त्र का भय दिखाया और जेब में रखे रुपये लूटकर भाग गए. पीड़ित सीएसपी संचालक रामपुर वार्ड संख्या 15 निवासी विकास कुमार हैं वे मोहनपुर लालपुर हाट पर सीएसपी संचालन करते हैं.

पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी छातापुर थाना व डायल 112 पुलिस एवं एसबीआइ के शाखा प्रबंधक को दी गई. सूचना के एक घंटे बाद 112 की पुलिस पहुंची. सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया कि, वे छातापुर बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से 1.54 लाख रुपये लेकर सीएसपी जा रहे थे. सीएसपी पर कई ग्राहक उनकी प्रतीक्षा में थे. शिवनी घाट पार करने के बाद पूरब जैसे ही बढ़े तो पल्सर बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधी ने आगे से घेर लिया. फिर कनपटी में कट्टा सटाकर जेब में रखे रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया और पूरब की ओर भाग निकले. मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अपराधी करीब डेढ घंटा से घटना स्थल पर बाइक से फेरा लगा रहे थे.

घटना के दौरान 50 मीटर दूर खडे़ एक युवक के शोर मचाने पर अपराधियों ने कट्टा लहराते धमकाया भी. बताया कि, पुलिस यदि सूचना के तत्काल बाद पहुंचती तो बदमाशों को पीछाकर पकड़ा जा सकता था. बताया कि, घटना स्थल के आसपास दो महीने में लूट की तीन घटनाएं हो चुकी है. 112 के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने पीड़ित को थाना पहुंचकर आवेदन देने को कहा.

 

Advertisements
Advertisement