Bihar: सुपौल में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, मचा हड़कंप

सुपौल: जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. करीब 15 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक और युवती के सिर के पास से गोली गुजर गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरायगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

घटना सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 निवासी गोविंद गुप्ता के घर के सामने हुई, जहां नशे में धुत लगभग आधा दर्जन अपराधी पहुंचे थे. बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस दौरान डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी भाग निकले. लेकिन पुलिस के जाते ही वे दोबारा लौटे और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

मकान और भाई-बहन को बनाया निशाना

गोविंद गुप्ता के बेटे दीपक कुमार और बेटी आरती कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने उनके मकान पर कई राउंड फायरिंग की, जिससे कमरे के शटर और दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए. फायरिंग के दौरान दीपक और आरती बाल-बाल बचे, लेकिन गोली उनके सिर के पास से गुजर गई, जिससे वे घायल हो गई.

पुलिस ने बरामद किए कारतूस और खोखे

भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि, घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है. मामले में शनिवार की सुबह में चार नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement