Vayam Bharat

Bihar: रोसड़ा में अपराधियों ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग, एक अपराधी गिरफ्तार

बिहार: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में DIU की टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग.

Advertisement

वहीं इस दौरान एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहा, रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में आधे दर्जन से अधिक अपराधियों द्वारा किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा थाना व DIU की टीम के द्वारा उक्त स्थल पर घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की प्रयास की जा रही थी, उसी दौरान पुलिस को देख वहां उपस्थित अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ जैसी स्थिति बन गई.

हालांकि आसपास भीड़ को देखते हुए पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी को दबोच लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरघाट निवासी तरुण सहनी के पुत्र अरविंद साहनी के रूप में की गई है. वहीं अन्य अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गये अपराधी को थाने पर लाकर उससे गहन पूछताछ की जा रही है. इधर लोगों के बीच चर्चा है कि अपराधियों द्वारा किसी बैंक लूट की साजिश रची जा रही थी, लेकिन इसकी भनक जिला मुख्यालय में पुलिस डिपार्टमेंट के डीआईयू टीम को लग गई.

जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी घटना को विफल कर दिया, वही एक अपराधी भी पकड़ा गया. DSP सोनल कुमारी ने की पुष्टि.

Advertisements