Bihar: समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव अंधाधुंध फायरिंग, 2 राहगीरों को लगी गोली, सदर अस्पताल रेफर

बिहार: समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर बथुआ गांव स्थित पंचायत भवन के सामने सोमवार की रात एक युवक ने कई राउंड फायरिंग किया जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया, वहीं फायरिंग की इस घटना में सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति और एक महिला के हाथ व पैर में लग गई गोली, वहीं इस घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पुसा ले जाकर भर्ती कराए, जहां से घायल पुरूष को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया है कि, दोनों जख्मी खतरे से बाहर हैं, घायलों की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार सिंह उर्फ अकलू सिंह जख्मी महिला की पहचान सुरेंद्र पासवान की पत्नी 60 वर्षीय चंद्रमा देवी के रूप में की गई हैं, डॉक्टर ने बताया गया है कि, मनोज के पैर में तथा चंद्रमा देवी के हाथ में गोली लगी हैं. फिलहाल इस घटना के कारणों का खुलासा नही हो सका हैं, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बथुआ गांव स्थित पंचायत भवन के समीप गांव के ही राजदेव साह का पुत्र सुमन सुबोध उर्फ चपती वहां पहुँचकर अचानक गोली चलाने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि वह युवक नशे की हैं। इस घटना के बाद आरोपी मौके से हो गया है फरार.

वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए पूसा थाना के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया है कि, गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान सुबोध उर्फ चपती के रूप में कर ली गई है, थानाध्यक्ष ने बताया है कि, आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त रहा हैं, फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव एवं घर छोड़कर फरार हो गया हैं. पुलिस उक्त फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं, वहीं इस अंधाधुन फायरिंग के बाद पूरे गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement