Bihar: पुलिस को देखते ही भागे बदमाश, पुलिस ने खदेड़ कर 2 को पकड़ा, कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

Bihar: समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत पूसहो गांव के पास से बिथान पुलिस ने रात्रि गस्ती के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ किया गया, पूछताछ में एक ने अपना नाम पुसहो गांव निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ खेसारी बताया वहीं दूसरा ने अपना नाम थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ कुलकुल बताया है.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बिथान थाना की पुलिस देर रात्रि गस्ती के क्रम में पुसहो सड़क से गुजर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या सवार युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही अपनी बाइक घुमा कर वहां से भागने लगा पुलिस बल ने खदेड़ कर दोनों युवक को गाड़ी समेत पकड़ कर जांच पड़ताल किया तो एक के पास से देशी कट्टा एवं दूसर के साथ से जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements