सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के पाण्डेयपट्टी चांप में परसागढ़ी दक्षिण पंचायत निवासी अशोक साह को अपराधियों ने गोली मारकर 20 हजार रुपया समेत अन्य सामान लूट ली. घटना को लेकर जदिया थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 68/25 में एक मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दे कि, अशोक साह बाहर से कमाकर दिल्ली वाली बस से घर लौटा था. देर शाम जदिया में बस से उतरने के बाद अशोक साह अपने पुत्र सागर को फोन कर मोटरसाइकिल के साथ जदिया बुलाये तथा घर जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा पाण्डेपट्टी चांप के समीप ओवर टेकर पहले तो दोनों पिता-पुत्र को रोकर 20 हजार रुपया नकद, पासपोर्ट, आधारकार्ड समेत अन्य सामान लूट लिया गया, वहीं विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा अशोक साह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
घटना के बाद सागर के द्वारा 112 पर काल कर स्थल पर बुलाया गया. जहां से पुलिस के द्वारा घायल अशोक को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज भेजा गया. किंतु अशोक साह के गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जहां अशोक साह जिंदगी ओर मौत के बीच जूझ रहा है. इधर सागर के बयान पर जदिया थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.