बिहार के रोहतास जिले से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जवान बेटे की हत्या की खबर जब मां ने सुनी तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई और मां की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले में बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान सासाराम जिले के ही मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के निवासी मजनू गद्दी के रूप में हुई. मृतक मजदूरी का काम करता था. मजदूरी करके अपने घर का पेट पालता था. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना चंदन शहीद पहाड़ी इलाके में घटी.
बेटे की मौत की खबर से महिला को आया अटैक
इधर जब मृतक की मां ने अपने बेटे के बारे में खबर सुनी तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और दिल का दौरा पड़ गया. दिल का दौरा पडने से मृतक की मां की गुरुवार सुबह मौत हो गई. घटना में दो लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. स्थानीय लोगों की माने तो मृतक मेहनती था और सरल स्वभाव का था. स्थानीय लोगों को आशंका है कि आपसी रंजिश के कारण मजनू की हत्या की गई है. युवक को गोली मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका बडे़ स्तर पर विरोध भी दर्ज कराया.
आरोपियों ने गोलियों से भूना था
इधर घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़लियाजाएगा. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बच नहीं पाएंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.