बिहार: समस्तीपुर से पंकज बाबा! जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिरहा पूरब पंचायत के शाहपुर गांव में गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक 16 वर्षीय युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, जिससे युवक बुरी तरह से हुए जख्मी, जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोलहट्टा गोनवारा निवासी सुधीर पासवान के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है, आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया है.
जख्मी युवक की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है, बदमाशों ने किशोर के पेट के पास चाकू से वार किया है, चाकू से कई बार हमला किए जाने को लेकर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को खदेड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया, जबकि बाइक सवार तीन बदमाश बाइक छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहे. ग्रामीणों ने धराये अपराधी को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया.
वहीं इस घटना सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस धराये बदमाश को ग्रामीणों के कब्जे से अपने कब्जे में लेने का प्रयास करती रही, पर लोग पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार दलबल के साथ लोगों को समझाने -बुझाने में जुटे रहे, पर लोग उनकी सुनने को तैयार नहीं थे, देखते ही देखते महिला व पुरूष की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.
वहीं पुलिस महकमे ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्याप्त पुलिसबलों की तैनाती कर दी। जिले के शिवाजीनगर व हथौड़ी थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी काफी खरी-खोटी सुनायी। आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी व डीएसपी को बुलाये जाने, जख्मी के ईलाज का समुचित खर्च दिए जाने व ऐसे बेखौफ अपराधियों म पर अंकुश लगाए जाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि ऐसे बेखौफ अपराधियों द्वारा बराबर क्षेत्र में दहशत बनाए जाने को लेकर ऐसी हरकते की जाती है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की जाती है। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती है, देर रात तक पुलिस टीम गांव में मौजूद थी व बदमाश ग्रामीणों के कब्जे में था। हालांकि पुलिस धराये बदमाश को अपने कब्जे में लिए जाने का मशक्कत कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित सूरज अपनी साईकिल से शाहपुर चौक आया था। जहां से वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार 4 अपराधियों ने उसे रोका और एक ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। देर रात पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने उक्त पकड़ाए बदमाश को पुलिस के हवाले किया.
थानाध्यक्ष ने बताया है गहन पूछताछ की जा रही हैं, अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.