भागलपुर : भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड में षष्ठम वित्त आयोग की राशि के गबन का बड़ा मामला सामने आया है. डीएसपी टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरिणकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया दीपक कुमार सिंह और सेवा-नियोजित पंचायत सचिव खगेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की.
जांच में पाया गया कि परसुरामपुर, रोशनपुर, हरिणकोल और बाबूपुर पंचायतों में बिना किसी कार्य के वित्त आयोग की राशि निकाली गई. कुल 95 लाख 6 हजार 200 रुपये का गबन किया गया. ग्राम पंचायत सचिव की देखरेख में सड़क और नाला निर्माण के लिए राशि दी गई थी, लेकिन न तो कोई निर्माण हुआ और न ही कोई योजना पूरी की गई.डीएसपी ने बताया कि जब पटना से जांच टीम पहुंची तो संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए. इसके बाद मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ जारी है और बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस टीम में थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई अविनाश राय, सुनील कुमार, अमोद कुमार ठाकुर सहित ईशापुर और बाराहाट थानों की पुलिस शामिल है.
डीएसपी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के फंड का गबन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ग्रामीण विकास से जुड़े फंड की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा ताकि हर योजना का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचे. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही प्रखंड में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने इसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम बताया.
।