Bihar: पटना में साइबर ठगों का आतंक, कई लोगों से लाखों की ठगी

पटना : बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने अपनी तकनीकी चतुराई और नए हथकंडों से कई लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये की ठगी की है. हाल ही में शास्त्री नगर की एक महिला के साथ ऐसा मामला सामने आया, जहां ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 1.65 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने महिला की बेटी को ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार होने का झूठा डर दिखाया. इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से महिला की रोने की आवाज भी बनवाई, जिससे मामला और गंभीर प्रतीत हो। बाद में बेटी को छोड़ने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली गई. यह घटना साइबर अपराधियों की बढ़ती तकनीकी दक्षता को उजागर करती है.

पटना में ऐसी ही एक और घटना बोरिंग रोड के एक व्यक्ति के साथ हुई, जहां ऑनलाइन मंगाए गए सामान की वापसी के बहाने ठगों ने एपीके फाइल भेजकर 47 हजार रुपये की ठगी की. इसके अलावा, एसके पुरी निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के यूपीआई के जरिए 40 हजार रुपये चोरी हो गए.

साइबर ठगों ने एयरटेल कंपनी के कर्मचारी बनकर लोगों को फोन किया और कंपनी के नंबर रिचार्ज कराने के बहाने 30 हजार रुपये ठगे. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के एक सिपाही को भी बिजली मीटर अपडेट कराने का झांसा देकर 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ.पटना की सबसे चौंकाने वाली घटना दीघा निवासी एक युवक के साथ हुई. गुजरात के एक ठग ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.89 लाख रुपये ठग लिए. आरोपित ने युवक को WhatsApp पर फर्जी ऑफर लेटर, हवाई टिकट और वीजा दस्तावेज़ भेजकर पूरी योजना रची.युवक की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.यह घटनाएं साइबर ठगों की बढ़ती तकनीकी चालाकी और उनसे सावधान रहने की जरूरत को दर्शाती हैं. आम लोगों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के ऑनलाइन धोखे से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisements