बिहार: साइबर ठगों ने छह लोगों से की करोड़ों की ठगी, बैंक खातों से लाखों की निकासी

पटना: बिहार में साइबर अपराधियों ने छह लोगों को अपना शिकार बनाया और उनके खातों से लाखों रुपए की ठगी की. सभी मामलों में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस इनकी छानबीन कर रही है.

भारतीय वन सेवा के रिटायर अधिकारी आशुतोष के खाते से 9 लाख रुपए की निकासी हुई.आशुतोष राज्यस्तरीय पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, बिहार के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बैंक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शाखा प्रबंधक ने बनाए गए ओवरड्राफ्ट की जानकारी नहीं दी और ग्राहक की तरफ से एफडी रसीद न मिलने के बावजूद एफडी भुना दी गई.बांकीपुर निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मी सलाउद्दीन के खाते से 5.76 लाख रुपए चोरी हुए. पुलिस के अनुसार, उनके खाते से एटीएम और यूपीआई के जरिए निकासी की गई, जबकि वे इसका इस्तेमाल नहीं करते थे.

कुर्जी बालूपर के नारायण साह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी, के खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए गए. खाता अपडेट कराने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली. इसी तरह दीघा के कौशल कुमार कौशिक के खाते से 2.09 लाख रुपए की चोरी हुई. उन्होंने बताया कि उन्हें कोई फोन या ओटीपी मैसेज नहीं मिला.पटना में ट्रैफिक सिपाही महमूद अंसारी को भी झांसा देकर उनके खाते से 98 हजार रुपए निकाले गए. उन्होंने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया। वहीं, दीघा के उमेश कुमार से दोस्त बनकर फोन कर ठगी की गई और 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement