Bihar: जहानाबाद में डैम टूटा, 24 गांवों में बाढ़; 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, अब तक वज्रपात से 20 मौतें

बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है .लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.जहानाबाद में डैम टूट जाने से 24 गांवों में पानी भर गया है, जिससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं नालंदा में भी एक बांध टूटने से दर्जनों गांवों के खेतों में पानी भर गया है.मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा निम्न दबाव का क्षेत्र राज्य के कई हिस्सों को प्रभावित कर रहा है. इसके असर से पश्चिम चंपारण, पटना सहित कई जिलों में भारी वर्षा के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

Advertisement

बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत 

पिछले 24 घंटों में बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नालंदा के 5, वैशाली के 4, नवादा के 4, पटना के 2, बांका के 2, औरंगाबाद, शेखपुरा और जहानाबाद के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है.प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं.

मानसून का तांडव: जहानाबाद और नालंदा में बांध टूटा, गांवों में पानी घुसा

जहानाबाद में फल्गु नदी का तटबंध कई स्थानों पर टूट गया, जिससे घोसी और मोदनगंज प्रखंड के भारथू, नंदना, बाजितपुर, मेटरा, ओकरी, तुलसीपुर सहित कुल 24 गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है. अनुमान है कि 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं; कई जगह घरों व सड़कों पर पानी चढ़ने से आवाजाही बाधित हो रही है.उधर नालंदा जिले के पूरब से बहने वाली जिरायन नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है.दबाव के चलते अस्थावां प्रखंड के सदरपुर में तटबंध टूट गया, जिससे खेत डूब गए और आसपास के गांवों में पानी फैलने लगा.बिंद प्रखंड के बरहोग गांव तथा छा छु बिगहा का खंधा भी जिरायन की बाढ़ से जलमग्न है.स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य समन्वित किए जा रहे हैं.

Advertisements