सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, एनएच-27 से निकलने वाली रोड में रेलवे ढाला के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि संजय यादव (40) और रघुनंदन शर्मा (45) एक साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-27 की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।. हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और संजय यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल रघुनंदन शर्मा को रेफर किया गया, लेकिन हायर सेंटर ले जाने के क्रम में उनकी भी मौत हो गई.
_______________________
स्कार्पियो चालक मौके से फरार
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. प्रतापगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक संजय यादव पेशे से किसान थे और अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी पिंकी देवी और 9 वर्षीय बेटा शुभम कुमार हैं. वहीं, दूसरे मृतक रघुनंदन शर्मा लकड़ी के कारोबार से जुड़े थे. उनके परिवार में पत्नी अनिता देवी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं. दोनों मृतक भावनीपुर उत्तर वार्ड 14 के निवासी थे. इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.