बिहार: बेखौफ चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, कैश और चांदी के सिक्के लेकर फरार

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में चोरों ने शहर की चार दुकानों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की कुल रकम लगभग 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है. यह घटना कला भवन रोड की है.

चोरों ने जिन दुकानों को अपना निशाना बनाया, उनमें मिठाई की दुकान, कंप्यूटर शॉप और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इस इलाके में साइबर, एससी-एसटी, महिला, यातायात और के. हाट थाने  सहित कुल चार पुलिस स्टेशन हैं, साथ ही कुछ कदम की दूरी पर पुलिस लाइन भी मौजूद है. इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.

मिठाई दुकानदार ललित शर्मा  ने बताया कि जैसे रोजाना की तरह सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था. लॉकर से 1.10 लाख रुपए गायब थे. उन्होंने यह भी बताया कि चार दिन पहले बगल की दुकान में खरीददारी करने आई एक महिला के गले से चोरों ने सोने की चेन झपट ली थी.

कंप्यूटर दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 15 हजार रुपए कैश और दो चांदी के सिक्के चोरी हो गए. उनकी दुकान से जुड़े दो ऑफिस के भी ताले तोड़े गए, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. रोहित ने यह भी कहा कि पिछले साल ठंड के समय उनकी दुकान में चोरी हुई थी. इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और इलाके में पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement