नवादा: नवादा जिले में वारिसलीगंज स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री के बाहर दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई है. तीन बदमाशों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और लूटपाट कर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना फैक्ट्री के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना 17 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे की है.मनीष कुमार (26), जो नौकरी की तलाश में फैक्ट्री गेट पर बातचीत कर रहा था, तभी चैनपुरा की ओर से हीरो होंडा बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। उनके हाथों में लोहे की रॉड थी.अचानक उन्होंने मनीष पर हमला बोल दिया। एक हमलावर ने उसके सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. दूसरे ने उसके बाएं हाथ पर प्रहार किया, जिससे हड्डी टूट गई, जबकि तीसरे ने दाहिने पैर पर वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचाई। लगातार हमलों के बाद मनीष बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.हमले के बाद बदमाशों ने मनीष के गले से सोने की चेन और जेब से 5 हजार रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए पहले पीएचसी वारिसलीगंज ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पावापुरी स्थित वीम्स अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है.
घायल मनीष ने वारिसलीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है .पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.