Bihar: सुपौल में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के सिहे पंचायत स्थित एक बगीचे में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

मृतका की पहचान महुआ निवासी सब्बरू सादा की बेटी सोनम कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, करीब चार दिन पहले सोनम अपनी मौसी के घर सिहे आई थी. मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे से वह लापता थी. जब गांव की महिलाएं बगीचे में घास काटने गईं, तो उन्होंने पेड़ से लटकी हुई एक लड़की को देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी, जिससे मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisements