सुपौल: जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड 7 में एक युवक का शव आम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिला. स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की स्थिति संदिग्ध पाई गई, जिससे मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
सूचना मिलते ही भपटियाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत वार्ड 7 निवासी विन्देश्वरी शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र संतोष शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई थी और गले पर गहरे जख्म के निशान भी मौजूद थे, जिससे मौत की परिस्थितियां संदिग्ध मानी जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. स्वजनों के अनुसार मृतक संतोष शर्मा की पत्नी सुनीता देवी करीब 15 दिन पहले अपने 10 वर्षीय पुत्र विवेक के साथ ससुराल से मायके लौट आई थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पत्नी का आरोप है कि उसे ससुराल में लगातार मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ता था, जिससे परेशान होकर वह मायके चली आई थी. उसने बताया कि दो दिन पहले उसका पति संतोष भी वहां पहुंचा था और उसके पास नायलॉन की रस्सी भी थी. वह बार-बार आत्महत्या की धमकी दे रहा था. वह पिपरा के थुमहा में गैराज चलाता था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना को लेकर मृतक के पिता बिन्देश्वरी शर्मा ने भपटियाही थाना में कांड संख्या 114/25 दर्ज करवाया है. जिसमें चार को नामजद तथा कुछ अज्ञात को आरोपित बनाया है.
स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं और पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.