Left Banner
Right Banner

Bihar: कम्युनिटी किचन की सब्जी में मिला मरा हुआ गिरगिट, युवक बेहोश, मची अफरा-तफरी

बेगूसराय :बेगूसराय के बलिया प्रखंड के शादीपुर बांध पर संचालित कम्युनिटी किचन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. ताजपुर पंचायत के सैदपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र राजू कुमार को खाने के दौरान सब्जी में मरा हुआ गिरगिट मिला. गिरगिट दिखते ही उन्होंने खाना छोड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद अचानक बेहोश हो गए.परिजनों ने तुरंत उन्हें बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.इस घटना के बाद किचन में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खाना खा रहे अन्य बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश और भय का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही बलिया सर्कल ऑफिसर (सीओ) रवि कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत के आधार पर बताया कि यह मामला संभवतः साइकोलॉजिकल रिएक्शन का है.

सावधानी बरतते हुए किचन में बनी खराब सब्जी को तुरंत फेंक दिया गया और नया खाना बनवाकर किचन को पुनः शुरू किया गया.सीओ ने कहा कि प्रशासन कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई और गुणवत्ता को लेकर आवश्यक कदम उठाएगा.

गौरतलब है कि बेगूसराय जिले के आठ प्रखंडों में बाढ़ का कहर जारी है. जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए विभिन्न स्थानों पर कम्युनिटी किचन शुरू किए हैं, ताकि लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा सके. लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोग और बाढ़ पीड़ित प्रशासन से किचन की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.स्थानीय निवासियों का कहना है कि बाढ़ जैसी आपदा में लोगों की जिंदगी पहले से ही मुश्किल में है, ऐसे में भोजन में लापरवाही गंभीर स्वास्थ्य खतरे का कारण बन सकती है.प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मियों को चेतावनी दी गई है.

Advertisements
Advertisement