सीतामढ़ी के रीगा-परसौनी पथ पर खरसान और पकड़ी चौक के बीच सोमवार की शाम डुमरा कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे तीन व्यक्तियों को चारपहिया वाहन से कुचलकर हत्या की कोशिश की गई.
हमले में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर उन पर गोली चलाने की भी कोशिश की, लेकिन हथियार नहीं चल सका, जिससे तीनों की जान बच गई. जानकारी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी उमेश राय, रामदरेष राय और लालबाबू राय डुमरा कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे थे।इसी दौरान उनके गांव के ही कुछ लोग – सुखी लाल राय, कमलेश राय और मनोज राय समेत अन्य आरोपियों ने फोर्ड इकोस्पोर्ट (एमएच 47 एबी 2755) से बाइक सवार तीनों को रौंदने का प्रयास किया। टक्कर लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.
इसके बाद हमलावर गाड़ी से उतरकर गोली चलाने की कोशिश करने लगे, लेकिन बंदूक नहीं चली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और अफरातफरी का माहौल बन गया.
लंबे समय से चल रहा विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों और पीड़ित पक्ष के बीच पुराना विवाद चल रहा है. इसी रंजिश में यह हमला किया गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
पुलिस ने दोनों वाहन को किया जब्त
सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घायल व्यक्तियों ने गोली चलाने की कोशिश की बात कही है, हालांकि मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है.