बिहार: डीलर दंपती का शव मिला, फंदे पर पति और बेड पर पत्नी की लाश

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बोखड़ा थाना क्षेत्र के पतनुक्का गांव में गुरुवार की सुबह डीलर दंपती का शव उनके कमरे से बरामद हुआ.  मनोज कुमार दास (48), जो सरकारी डीलर थे, का शव फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी मीना देवी (44) बेड पर खून के धब्बों के साथ मृत अवस्था में पाई गईं. घटना की जानकारी तब मिली जब परिजनों ने सुबह कमरे से कोई हलचल न देख दरवाजा खटखटाया. अंदर से जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया.

Advertisement1

परिजनों ने बताया कि बुधवार रात दंपती ने साथ में डिनर किया था और इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए घर में मनोज की वृद्ध मां और छह साल का बेटा भी मौजूद थे.दरवाजा टूटते ही सभी स्तब्ध रह गए। कमरे में पति फंदे पर झूल रहा था और पत्नी बेड पर लहूलुहान पड़ी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी, बोखड़ा और नानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. हालांकि, नोट में लिखी बातें अभी सार्वजनिक नहीं की गई हैं.

पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजन और ग्रामीण दंपती की मौत से गहरे सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की हर कोण से छानबीन कर रही है ताकि घटना की असल वजह सामने आ सके.

Advertisements
Advertisement