Bihar: सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्टेट हाइवे-91 पर दुर्गा चौक से दक्षिण एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूल जा रही दो सगी बहनों को कुचल दिया. इस घटना में बड़ी बहन 8 वर्षीय रवीना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन रिया को मामूली चोटें आईं.घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब डहरिया वार्ड नंबर 6 निवासी नीरज कुमार की बेटियां स्कूल जाने के लिए निकली थीं. जैसे ही वे स्कूल के पास पहुंचीं, जदिया से छातापुर की ओर जा रहे पिकअप वैन ने सड़क किनारे चलते हुए रवीना और रिया को कुचल दिया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों बहनों को छातापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवीना को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार हो गया. इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही छातापुर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्ची सड़क के किनारे चल रही थी, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता पहुंचे और पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. उनके समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. लोगों को शांत करवा कर जाम हटवा दिया गया है. उधर, मृतका की मां खुशबू देवी, दादा तिलियानंद पासवान, दादी शांति देवी सहित स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है.