Bihar: बहेड़ी में स्वास्थ्य सुविधा और सड़क निर्माण की मांग… चौथे दिन भी अनशन जारी!

दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड कार्यालय स्थित धरनास्थल पर मिथिला विकास संगठन ने तीन सूत्री मांग को लेकर रविवार को चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहा.

इसमें अनशन पर अजीत कुमार, विकास फूल, पितांबर यादव उर्फ हिरो की तबियत बिगड़ा जा रहा है. हालांकि मेडिकल टीम के द्वारा लगातार जांच और उपचार किया जा रहा है.

1. बहेड़ी प्रखंड के सभी पंचायत में विभाग, समाज एवं पत्रकारों की मौजूदगी में सर्वे कराकर पेयजल संकट दूर किया जाय और दोषी जूनियर इंजीनियर को तुरंत निलंबित किया जाए,

2.गंगदह महादलित टोला से मिटुनिया पिपल पेड़ तक सड़क और सगुनिया घाट पर पुल का निर्माण किया जाय

3.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन चालू किया जाय

अनशन स्थल पर मौजूद मिथिला विकास संगठन के सैनानी ने एक स्वर में आंदोलन का समर्थन किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो संघर्ष और तेज होगा.

आखिल भारतीय दूसाद संगठन के जिलाध्यक्ष विजय पासवान, राकेश कुमार तीन सूत्री मांग का समर्थन किया.

वहीं संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोला ने कहा कि जब तक जूनियर इंजीनियर को निलंबित एवं तीन सूत्री मांग पर कार्य शुरू नहीं होगा तब तक अनशन जारी रहेगा.

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव ने कहा कि आज अनशन का चौथा दिन है, लेकिन जिला के सम्बंधित पदाधिकारी ने, न ही संपर्क किया न ही अनशन स्थल पर आये है, जबकि सभी को पूर्व में आवेदन पत्र दे चुके है.

संगठन के संस्थापक विकास फूल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि अब तक प्रशासनिक पदाधिकारी मौन साधे हुए हैं. यह मांग संगठन की नहीं है, बल्कि पूरे समाज का है. प्रशासन जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करें, अन्यथा इस चुप्पी की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी.

मौके पर भोला यादव, समाजसेवी कालीचरण यादव, रंजीत कुमार यादव, संजय मंडल, डॉ.फिदा हुसैन सिद्दीकी,नीतीश कुमार यादव, मनीष कुमार, रंजीत कुमार साहु, शंकर राय, विजय पासवान, राकेश पासवान, विक्रम कुमार यादव, जिबछ मांझी, दयालु, सुरेश राम सहित आदि लोग मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement