बिहार : भागलपुर बिहपुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत, युवाओं ने मैदान की मांग उठाई

भागलपुर:  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-बाजे के साथ उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.

सभा के दौरान उस समय हलचल मच गई जब एक स्थानीय युवा “मैदान नहीं तो वोट नहीं” लिखे पोस्टर के साथ खड़ा हो गया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस काम के लिए 10 लाख रुपये देंगे ताकि युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर जगह मिल सके.

अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भागलपुर से पटना की दूरी तय करने में सात घंटे लगते थे, लेकिन अब वही यात्रा मात्र तीन घंटे में पूरी हो जाती है. इसी तरह पटना से मुजफ्फरपुर की दूरी भी तीन घंटे से घटकर केवल एक घंटे की रह गई है.उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में जो 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के शासनकाल में हत्या, अपहरण और लूट जैसी घटनाएं आम थीं, लेकिन आज प्रदेश में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा है.इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन परियोजना की टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण पूरा होगा.

Advertisements
Advertisement