Bihar: धनवंती और दीपक ने राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में मारी बाजी, जन्माष्टमी मेले में दिखा उत्साह

भागलपुर:  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण मंदिर परिसर, नारायणपुर में आयोजित मेले में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और दंगल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी.

दंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में धनवंती यादव और पुरुष वर्ग में दीपक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई नामी पहलवानों को पराजित कर जीत हासिल की. निर्णायक की भूमिका में गुलशन यादव और मंटु यादव मौजूद थे.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अमित राणा ने विजेता पहलवानों का हौसला बढ़ाया. पूजा समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव ने जानकारी दी कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बनारस, झांसी, काशी, गोरखपुर, इलाहाबाद, कटिहार, नारायणपुर, भागलपुर, बंगाल सहित कई अन्य स्थानों से महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.

मेले में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन के साथ-साथ युवाओं द्वारा नाट्य कला का मंचन भी किया जाएगा. मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, तारा माछी, ड्रैगन राइड, नाव और मिकी माउस जैसे झूले लगाए गए हैं, जो बच्चों और युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही, विभिन्न प्रकार के व्यंजन और मनिहारा समेत अन्य दुकानों की भी खूब रौनक है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस तथा मेला समिति के ग्रामीणों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई. इस आयोजन को सफल बनाने में मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रसून कुमार उर्फ गंगा सिंह, बबलू झा समेत अन्य बुद्धिजीवियों का अहम योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement