सीवान : बिहार सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई. सिहौता दूधी टोला गांव में अपराधियों ने 30 वर्षीय दिव्यांग युवक मुन्ना कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब महज एक किलोमीटर की दूरी पर सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार और एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे.आरोप है कि गोलीकांड की सूचना मिलने के बावजूद अधिकारी भोजपुरी गायिका स्वाति मिश्रा के कार्यक्रम में बैठे रहे और समय पर मौके पर नहीं पहुंचे. इससे ग्रामीणों में नाराजगी और आक्रोश फैल गया.
मृतक के पिता शंकर यादव ने बताया कि मुन्ना किराने की दुकान पर काम करता था. घटना वाले दिन वह काम से लौटकर घर आया और परिवार को मिठाई दी. जैसे ही वह बाहर निकला, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण बाहर आए, लेकिन तब तक दो युवक बाइक से फरार हो चुके थे. पिता ने दावा किया कि हमलावर मुन्ना के परिचित थे और उसके साथ अक्सर लूडो खेलते थे.
घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद महाराजगंज एसडीपीओ अमन घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा.एसडीपीओ अमन ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. परिजनों के बयान के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि इतने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद अपराधी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए.