औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज ब्लॉक सभागार भवन में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारी, स्थानीय पूजा समिति के सदस्य और समाजसेवी मौजूद थे.
स्थानीय लोगों ने बैठक में शहरी क्षेत्र की जर्जर सड़कें सुधारने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करनेऔर अन्य समस्याओं पर अपनी मांग रखी। जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, अनुमंडलाधिकारी संतन कुमार सिंह और एसडीपीओ2 चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सकेगा.पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि पहले थाना में शांति समिति की बैठक में स्थानीय पूजा समिति को नहीं बुलाया जाता था. इस बार पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं को सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया.
बैठक में बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ भारतेंदु सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, पौथु थानाध्यक्ष, नगर पंचायत जेई, भाजपा जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह, राजद युवा प्रदेश महासचिव कैफ खान, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे.बैठक में सभी ने स्थानीय समस्याओं के समाधान और शांति बनाए रखने पर जोर दिया और दुर्गा पूजा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.