गया: पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर ने तीर्थ यात्रियों की निस्वार्थ सेवा करने वाले वालंटियर्स और दिव्यांग जिला अध्यक्ष को सम्मानित किया. इस दौरान यात्रियों को कतारबद्ध करना, बुजुर्गों को व्हीलचेयर से मंदिर दर्शन कराना, संकीर्ण गलियों में मदद करना और खोया पाया सेल के माध्यम से बिछड़े यात्रियों को उनके परिजनों से मिलवाना जैसे कार्य किए गए.
कार्यक्रम में स्कूली छात्र, कॉलेज छात्र-छात्राएं, एनसीसी 6th एवं 27th बिहार बटालियन, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, NSS गया कॉलेज, NSS अनुग्रह कॉलेज, NSS जगजीवन कॉलेज, गैलेंट इंडिया फाउंडेशन, NYK, युवा भारत सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि छात्र जीवन में पूरी तन्मयता से यह सेवा कार्य करना सराहनीय है और इससे गया जिले का नाम देश-विदेश में रोशन हुआ है.
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में समस्याओं का समाधान, व्हीलचेयर सेवा, और खोया पाया काउंटर के माध्यम से यात्रियों की सहायता करना उत्कृष्ट प्रयास रहा. पितृपक्ष मेला अन्य मेलों से अलग है क्योंकि यहां लोग अपने पूर्वजों की तर्पण पूजा के लिए आते हैं और इस आयोजन में सेवा भाव का महत्व अत्यधिक है. जिला पदाधिकारी ने सभी वालंटियर्स से आशा जताई कि वे भविष्य में भी इस सेवा भाव को बनाए रखें. इस सेवा कार्य से गया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और पहचान मिली है, जिससे जिले का सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश भी मजबूत हुआ है.