Bihar: डायरिया से प्रभावित सदर प्रखंड के गांवों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए त्वरित राहत के निर्देश

औरंगाबाद: जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत परसडीह पंचायत के सिंदुआर एवं करमु खाप गांवों में डायरिया का प्रकोप गंभीर रूप ले चुका है. दर्जनों लोग इस संक्रामक बीमारी से प्रभावित हैं, जिसे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सोमवार को प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली और पाया कि गांवों में व्यापक स्तर पर गंदगी फैली हुई है, जो संक्रमण का मुख्य कारण बन रही है.

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने कई अहम निर्देश जारी किए. उन्होंने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि प्रभावित इलाकों के निकटवर्ती स्कूलों में अस्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाए. साथ ही, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि गांवों में तत्काल सफाई अभियान चलाया जाए और साफ-सफाई की सतत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने हेतु दो एम्बुलेंस की 24 घंटे तैनाती का भी निर्देश दिया गया.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अनवर आलम ने बताया कि पहले से ही मेडिकल टीम गांवों में सक्रिय है और लोगों की जांच के साथ प्राथमिक उपचार एवं रेफरल की सुविधा उपलब्ध करा रही थी, परंतु अब जिला पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन त्वरित प्रभाव से किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद शाहीन अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. प्रशासन इस पूरे मामले पर सतर्कता से निगरानी बनाए हुए है.

 

Advertisements