बिहार : मूर्ति विसर्जन के दौरान वाहन की चपेट में आने से दर्जनों लोग घायल, एक व्यक्ति रेफर

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी गाँव में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेकाबू वाहन की चपेट में आने से दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए. घायलों में देशरी निवासी 10 वर्षीय विशाल कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य दो घायल—विकास कुमार और कृष्णा कुमार, दोनों देशरी निवासी—का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ग्रामीणों के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे की धुन पर लोग नृत्य कर रहे थे. इसी दौरान डीजे लदे वाहन का चालक तेज गति से गाड़ी चलाने लगा, जिससे दर्जनों लोग वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए. अधिकांश घायल स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर घर लौट गए. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया.

घटना के बाद वाहन चालक डीजे लदे वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. भागने के दौरान उसने कई बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त कर दिए, जिससे ग्रामीण रातभर बिजली आपूर्ति से वंचित रहे.प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना देर रात की है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Advertisements
Advertisement