Bihar: देवघर यात्रा के सपने अधूरे रह गए, पिकअप हादसे में 5 कांवरियों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

भागलपुर : भागलपुर जिले में कांवरियों के एक समूह के साथ हुई दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. सुल्तानगंज में जल भरने जा रहे पांच कांवरियों की रविवार देर रात मौत हो गई जब पिकअप वैन बिजली के 11,000 वोल्ट के झूलते तार से टकराकर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. वाहन में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से पांच किसी तरह बाहर निकल आए जबकि शेष पांच डेढ़ घंटे तक वाहन के नीचे दबे रहे और उनकी मौत हो गई.मृतकों में अधिकांश किशोर उम्र के थे और सभी एक ही गांव के निवासी थे. पीड़ितों के परिजन गहरे सदमे में हैं. एक मां, रिंकू देवी, ने बताया, “बेटे ने मुझसे वादा किया था कि जब उसकी नौकरी लग जाएगी, तो वह मुझे श्रवण कुमार की तरह देवघर लेकर जाएगा. वो अभी 9वीं में ही पढ़ रहा था.”

यह दर्दनाक हादसा शाहकुंड-सुल्तानगंज रोड पर बेलथू गांव के महतो स्थान के पास हुआ. हादसे के बाद गांववालों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने शवों को लेकर शाहकुंड थाना गेट पर सड़क जाम कर दिया। थाने के बाहर आगजनी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं.उनका आरोप है कि अगर बिजली विभाग समय पर लाइन काट देता तो शायद कुछ जानें बच जातीं. बताया गया कि सूचना मिलने के लगभग 30 मिनट बाद लाइन काटी गई.

मौके पर पहुंचे SDO विकास और DSP नवनीत कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आक्रोशित हो उठी। SDO के यह कहने पर कि “शांत रहिए, नेता मत बनिए, हादसा किसी के साथ भी हो सकता है” लोगों का गुस्सा और भड़क गया.घटना की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और लगभग साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया। मौके पर जदयू विधायक ललित नारायण मंडल और सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार यादव भी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.

 

Advertisements