बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. रावण दहन के लिए पप्पू यादव ने जैसे ही पटाखे में आग लगाई तो रॉकेट ने बैकफायर कर दिया और उनके ही पेट में घुस गया, जिससे पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई. इस दौरान वो बाल-बाल बच गए और किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पप्पू यादव पूर्णिया शहर के मरंगा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. यहां रावण दहन करने के लिए जैसे ही पटाखे में आग लगाई गई, वैसे ही रॉकेट ने बैकफायर कर दिया और उनके ही पेट में आकर लगा. राहत की बात रही कि इस दौरान किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ, लेकिन पप्पू यादव की शर्ट में आग लग गई. इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटना का वीडियो भी आया सामने
बहुत बड़ी खबर :
रावण जलाने से पहले “पप्पू यादव” जल ' गये।
रावण-कुंभकरण जलाने में बिहार के सांसद पप्पू यादव "घायल" हुये..
रॉकेट 'बैकफायर' हुआ। pic.twitter.com/V8eJKpmp20
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) October 12, 2024
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पप्पू यादव के हाथ में पटाखा जलता हुआ देखा जा सकता है. उनके साथ पुलिस अधिकारी भी पटाखे को हाथ में पकड़े हुए हैं. अचानक वो रॉकेट बैकफायर करता है और पप्पू यादव के पेट पर जाकर लगता है और उनकी शर्ट में आग लग जाती है. इस दौरान लोग पप्पू यादव को बचाने की कोशिश करते हैं. उनकी आंखों को हाथों से ढंकते हैं. हालांकि पप्पू यादव उस पटाखे को छोड़ते नहीं हैं.
रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पप्पू यादव
हर साल की तरह इस बार भी पूर्णिया शहर के मरंगा इलाके में दुर्गा मंदिर प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम विजयादशमी के दिन रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि सांसद पप्पू यादव थे. उनके द्वारा ही रावण के पुतले के पटाखे में आग लगाने का काम किया जाना था. जैसे ही पटाखे में आग लगाई गई, वो बैकफायर कर गया और पप्पू यादव को जा लगा.
ये ख़बर भी पढ़ें
हनुमान’ को ‘मुस्लिम’ बताने वाले शिक्षक जियाउद्दीन पर कार्रवाई, बेगूसराय में BDO ने दर्ज कराया केस