बिहार: मुजफ्फरपुर में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुखिया बबीता देवी के घर ED की रेड, पति पर दर्ज हैं कई मामले

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ईडी की रेड चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने मुजफ्फरपुर जिले में सकरा प्रखंड के बिशनपुर वघनगरी मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के आवास पर छापेमारी की है. मुखिया के घर पर मौजूद दस्तावेज, बैंक खाते, प्रॉपर्टी डीड और अन्य वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है. मुखिया बबीता देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं.

बतााया जा रहा है कि अवैध शराब तस्करी से अर्जित कालेधन के मामले में छापेमारी हुई है. मुखिया पति बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम वारंट लेकर पहुंची थी.

ईडी की करीब 20 सदस्यों की टीम सुबह से ही यहां जांच-पड़ताल में जुटी है. ईडी की टीम ने बबलू मिश्रा के अलावा उनके भाई से भी पूछताछ की है. मुखिया बबीती देवी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात हैं.

Advertisements