Bihar: पटना में विंग कमांडर आलोक रंजन के घर डकैती, 8 लाख नकद और 18 लाख के गहने ले उड़े 8 डकैत

पटना: राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटकी नगला मोहल्ले में सोमवार रात एयर फोर्स के विंग कमांडर आलोक रंजन के घर में बड़ी डकैती की वारदात हुई. करीब आठ डकैतों ने मिलकर उनके घर से 18 लाख रुपये मूल्य के गहने और 8 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया.जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने खिड़की का नट खोलकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे गोदरेज व बक्सों को तोड़कर नकदी और आभूषण निकाल लिए. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. हालांकि, फ्रिज का अलार्म बजने से घर के लोगों की नींद खुल गई. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो पता चला कि बाहर से कमरा लॉक कर दिया गया था.

विंग कमांडर आलोक रंजन फिलहाल तमिलनाडु में पोस्टेड हैं. उनके भाई अमित रंजन ने बताया कि घटना के वक्त आलोक की पत्नी और बच्चे घर पर ही थे. डकैत घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गए. सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची मालसलामी थाना की पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है और CCTV फुटेज में 8 लोग घर में घुसते नजर आए हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है.इस डकैती की घटना ने पटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement