Left Banner
Right Banner

बिहार : मेकरा गांव में मारपीट के विरोध में अधेड़ की लाठी-डंडे से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पटना : पटना जिले के मेकरा गांव में एक विद्यालय में बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार की शाम बदमाशों ने घर के समीप खेत में काम कर रहे उमेश राय (65) को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. उमेश राय, मटुकी राय के पुत्र थे.

घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पटना-मोकामा एनएच 31 पर शव रखकर जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया.अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है. इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल है.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उमेश राय की हत्या में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रेम-प्रसंग को लेकर मंगलवार को गांव के हाई स्कूल में किशोरों के दो समूहों में हिंसक झड़प हुई थी, जो इस घटना का कारण बनी.

Advertisements
Advertisement