औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर टोले नीमीडीह में कुआं में गिरकर डुबने से एक वृद्ध की मौत शुक्रवार को हो गई है.घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कुआं से शव निकालने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक की पहचान प्राणपुर टोले नीमीडीह निवासी स्व. रामपति यादव के 66 वर्षीय पुत्र गनौरी यादव के रूप में की गई है. थाना के पीएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राणपुर के टोले नीमीडीह के मृतक रहने वाला है.
नीमीडीह गांव के पश्चिम में एक कुआं है जिसमें वृद्ध के डुबने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मृतक के बहु से किसी कारण बहस हुई थी और वह गुस्से में कुआं में कूद गया जिससे उसकी मौत हुई है. शुक्रवार की सुबह जब लोग कुआं के तरफ गए तब देखा गया कि कुआं में एक व्यक्ति डुबा हुआ है. लोग कुआं के पास गए और शोर मचाए.
4 गांव के लोग इकट्ठा होकर पुलिस को सूचना दिए. पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई. मृतक के दो बेटे और बहुएं हैं. परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.