बिहार: दलदल में फंसने से बुजुर्ग की मौत, पशु चराने के दौरान हुआ हादसा 

औरंगाबाद: सोन नदी के दलदल में फंसने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बारूण थाना क्षेत्र के बगाही के समीप सोन दियारा की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी 62 वर्षीय राम नरेश सिंह के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति पशु चराने सोन नदी किनारे गए थे.

जहां पशु चराने के दौरान वे सोन नदी के दलदल में फंस गए और दलदल से निकल नहीं पाए. आसपास कोई व्यक्ति भी नहीं था जिससे उन्हें कोई सहायता मिले. देर शाम तक बुजुर्ग घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में देखा की सोन नदी किनारे दलदल में फंसने से उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के चार बेटे है जिसमें तीन की शादी हो चुकी है जबकि एक अविवादित है. उन्होंने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोन नदी के दलदल में फंसने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement