बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चली है. एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. इसी कड़ी चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए बिहार पहुंच चुका है. आज मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अधिकारी राजनीतिक दलों, पुलिस व जिला अधिकारियों से मिलेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी दो दिवसीय दौरे पर राजधानी आए हैं. इस दौरान आयोग की टीम चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी.
आज होगी राजनीतिक दलों के साथ बैठक
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक आज सुबह 10 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह बैठक पटना के ताज होटल में होगी, जिसमें राजनीतिक दलों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होगी. चुनाव आयोग की इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस सहित राज्य के अन्य प्रमुख दलों को इनवाइट किया गया है.
केंद्रीय पर्यवेक्षकचुनाव आयोग की आंख और कान
शुक्रवार को, चुनाव आयोग ने नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में 400 से ज़्यादा अधिकारियों के लिए एक ब्रीफिंग सेशन रखा, जिन्हें बिहार चुनाव और देश भर के कई उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा. चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव और उपचुनावों के लिए नियुक्त किए गए 400 से ज़्यादा केंद्रीय पर्यवेक्षकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें जमीनी स्तर पर चुनाव आयोग की ‘आंख और कान’ बताया गया है.
बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक में अधिकारियों को सभी चुनाव कानूनों, नियमों और दिशा-निर्देशों से वाकिफ होने और उनका सख्त और निष्पक्ष अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
जल्द हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हर किसी को इंतजार है. ऐसे में चुनाव आयुक्त के बिहार दौरे के बाद ऐसा माना जा रहा है बहुत जल्द तारीखों का ऐलान होगा. आम तौर पर चुनाव के पहले आयोग राज्य की मौजूदा स्थिति और सरकारी तंत्र के साथ-साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लेता है. इसके बाद ही चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाता है.