Left Banner
Right Banner

बिहार चुनाव 2025: समस्तीपुर में सेक्टर अधिकारियों को मिला स्पेशल ट्रेनिंग, DM ने खुद ली क्लास

बिहार समस्तीपुर: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को रेलवे सामुदायिक भवन में 400 सेक्टर पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया.

डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारीयों को रैंडम तरीके से सवाल-जवाब कर उनकी तैयारियों की जांच की.उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़ी बारीकियों, संवेदनशील बूथों की निगरानी और समय पर सूचना आदान-प्रदान की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की.

साथ ही ईवीएम व वीवीपैट की कमिशनिंग की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया और किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी.उन्होंने मशीनों के संचालन की बारीकियों से सभी को अवगत कराया.इसके साथ ही प्री-पोल, ड्यूरिंग पोल और पोस्ट-पोल की विस्तृत कार्यप्रणाली समझाते हुए मतदान केंद्रों तक समय पर पहुंच, माॅक पोल की प्रक्रिया, मतदान कार्य की निगरानी और मतपेटियों की सुरक्षित वापसी जैसे अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील दायित्व है, जिसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाना है.उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों का बार-बार निरीक्षण करें, संभावित चुनौतियों की सूची बनाएं और उसका समाधान समय रहते सुनिश्चित करें.

डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य जनविश्वास से जुड़ा संवेदनशील दायित्व है.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने स्तर से सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की समझ की जांच करें और उन्हें प्रपत्र भरकर अभ्यास भी कराएं, ताकि पोल डे पर किसी भी तरह की कठिनाई न हो.

साथ ही उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा, समयपालन और संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए.इस अवसर पर डीडीसी शैलजा पांडेय, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, ओएसडी अली एकराम, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, एसडीओ दलसिंहसराय, एसडीओ रोसड़ा, एसडीओ पटोरी सहित सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

मौके पर सभी अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से सेक्टर पदाधिकारियों को चुनावी ड्यूटी में बरती जाने वाली सावधानियों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी न केवल मतदान केंद्रों के नोडल अधिकारी होंगे, बल्कि मतदाताओं का विश्वास कायम करने और चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

 

Advertisements
Advertisement