जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां करने में जुटी है. इसी बीच झारखंज मुक्ति मोर्चा (JNM) के प्रवक्ता मनोज पांडे के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव को लेकर पार्टी 12 सीटों की मांग कर रही है. पांडे ने बताया कि जेएमएम के दो वरिष्ठ नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मिलकर सीटों के बंटवारे में चर्चा करेंगे.
चुनाव आयोग भी बिहार चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल के साथ बैठक कर रहा है और तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों के मतदान की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.
चुनाव आयोग कर रही है तैयारी
चीफ इलेक्शन कमीशन ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग ने पटना में प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य की बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को खत्म किया जा सकते है. इससे पहले ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ पटाना में विस्तृत और व्यापक समीक्षा की थी.
जल्द होगा चुनाव की तारीख का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत में चुनाव होने की संभावना है. हालांकि वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग पर कई आरोप लग रहे हैं कि आयोग ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की है. विपक्षी नेताओं का कहना है आयोग और बीजेपी एक दूसरे से मिले हैं और बीजेपी के कहने पर आयोग ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं.
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटे हैं, जिसमें एनडीए के पास इस समय 131 सीटें है, आरजेडी के पास 77 सीटे हैं और काग्रेस के पास 19 सीटे हैं. इसके अलावा बाकी सी सीटे अन्य के पास हैं. अगर देखा जाए तो इस बार बिहार चुनाव एनडीए और इंडिया गंठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. अब देखना यह होगा कि इस बार चुनाव में कौन बाजी मारता है और बिहार की सत्ता अपने हाथों में थाम लेता है.